recent posts

GST - GOODS AND SERVICE TAX


      https://youtu.be/ntK40BeEnTk


  GST - के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 

वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है. एक देश-एक टैक्स के दावे के साथ सरकार ने संसद भवन में खास आयोजन किया है, जोकि रात 11 बजे संसद के सेन्ट्रल हॉल में जीएसटी लॉन्‍च कार्यक्रम शुरू होगा. यह आधी रात 12 बजे तक चलेगा. इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम एच डी देवेगौडा, सभी कैबिनेट मंत्री, जीएसटी ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, रतन टाटा, लगा मंगेशकर जैसी भी मौजूद रहेंगे.

संसद के सेंट्रल हॉल में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के बगल में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार एक साथ बैठे दिखे. हालांकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, लेफ्ट, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी इसमें शामिल नहीं हैं. समाजवादी पार्टी समारोह में शामिल है.


                       GST - के बारे में रोचक फीसदी दरे


1. वस्तुओं और सेवाओं पर पूरे देश में एक समान टैक्स
5%, 12%, 18%, 28% की चार बड़ी श्रेणियां|

2. अल्कोहल जीएसटी के दायरे से बाहर|

3. तेल से जुड़े उत्पाद भी जीएसटी के दायरे से बाहर

4. 
उत्पादन से बिक्री तक हर चरण पर टैक्स

5.लेकिन हर चरण में घटता जाएगा पिछला टैक्स

6. ग्राहकों पर कुल टैक्स के बोझ में कमी

7.केंद्रीय जीएसटी, राज्य जीएसटी और समग्र जीएसटी- कुल तीन स्तर|

8. कारोबारियों को हर महीने भरना होगा रिटर्न

9. 20 लाख तक के सालाना कारोबार पर जीएसटी नहीं


              GST - की तैयारीयों के बारे में 


1. 80 लाख करदाता नई व्यवस्था से जुड़ेंगे

2. जीएसटी से जुड़े 66 लाख करदाता

3.
64,000 अधिकारियों को अब तक ट्रेनिंग

4.सारी फ़ाइलिंग ऑनलाइन ही होगी

5. 25 बैंकपोर्टल से जुड़े



GST - GOODS AND SERVICE TAX GST - GOODS AND SERVICE TAX Reviewed by master all on June 30, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.